अफगान: खोस्त प्रांत में हवाई हमला; दो बच्चों समेत 8 की मौत, 5 एक परिवार से

काबुल | अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में हवाई हमले में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 5 लोग...


काबुल | अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में हवाई हमले में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार से हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये सभी कार से अस्पताल से लौट रहे थे। इनमें एक नवजात है, जिसे परिवार अस्पताल से घर ला रहा था। तभी कार हमले की चपेट में आ गई। संभव है कि किसी विदेशी बल ने हमला किया हो।